– डी के यादव
कोंच(गया ) तिनेरी पंचायत के मुखिया शबीला बानो के द्वारा आँती तिनेरी मुख्य पथ पर गड्ढ़ों को डस्ट से भरवाकर लोगों के परिचालन में राहत पहुंचायी है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो इंतेशाब, मो जीसान सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे और ट्रैक्टर की मदद से यह कार्य किया है। बता दें कि ग्राम तिनेरी एवं खरकपुरा मेन रोड में गड्ढा हो जाने के कारण कई लोगों को दुर्घटना लगातार होते जा रहा था जिसे सूचना पाकर मुखिया ने डस्ट मंगवा कर उस स्थल को ठीक किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का कहीं भी परेशानी हो तो मुझे शीघ्र ही बताएं। मेरा पुरा प्रयास रहेगा की उसे जल्दी ठीक करें। इसी प्रकार का समस्या ग्राम भाम में भी था जो वहां भी डस्ट डलवा कर रास्ते को मरम्मत करवाया ताकि लोगों को आने जाने में किसी प्रकार का परेशानी न हो।