मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय देव में रोज़गार दिवस के रूप में केक काट कर जन्मदिन मनाया और तेजस्वी यादव को स्वस्थ्य जीवन की कामना की है। इस अवसर पर छात्र राजद नेता विक्रम कुमार यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के भविष्य हैं और भावी मुख्यमंत्री हैं। बहुत जल्द मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होंगे। वे जिस उद्देश्य के साथ प्रदेश में कार्य कर रहे हैं, आगे आने वाले समय में निश्चित रूप से समाजिक और आर्थिक असमानता की खाई को खत्म करेगें। आज बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों के युवाओं को सीएम नीतिश कुमार एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सरकारी नौकरियां देने का काम किया है, जो एक सराहनीय प्रयास हैं। युवा नेता भूपेश यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव एक युवा नेता हैं, उनसे सभी वर्गो को विषेश अपेक्षाएं हैं। इस दौरान युवा नेता दिलीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार, सहदेव कुमार, राजू कुमार, राजेश पाल, रामस्वरूप पाल, कृष्ण सिंह, चंद्रदेव यादव, धर्मवीर यादव, कृष्णकांत कुमार, बलराम सिंह, उदय कुमार अकेला, सेनकांत कुमार मिश्रा सहित कई अन्य मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
पढ़ाई के दौरान बुखार से छात्र की मौत, परिजनों में पसरा मातमFebruary 7, 2024
-
परित्यक्त भवनों का डीएम ने किया निरीक्षणMarch 11, 2023