
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । लूटकांड के दो आरोपियों को गोह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान इनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, 13000 रूपये नगद, दो मोबइल फोन तथा लूट कांड में प्रयुक्त एक बाइक जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के पेमा गांव निवासी रौशन कुमार एवं प्रिंस कुमार के रूप में की गई हैं। आरोपियों ने गुरुवार की शाम लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना की सूचना पर पकड़े गए। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि हथियार के बल पर लूट-पाट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछ-ताछ में आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की हैं। इनके पास से देसी कट्टा, नगद, मोबइल फोन सहित घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।