मो. फखरुद्दीन
औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के टंडवा बाज़ार स्थित भगवान दास सरस्वती विद्या मंदिर के ओर से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा अर्थात हिंदू नव वर्ष की शुभ अवसर पर स्कूल की ओर से भव्य मंगल कामना शुभा यात्रा निकाली गई। स्कूल से टंडवा बाजार होते हुए पुरहारा, टंडवा थाना, पटवाटोली होते हुए स्कूल पर जाकर यात्रा समाप्त हुई। इस भव्य शोभा यात्रा में हिंदू नव वर्ष की मंगल कामना के सांस्कृतिक प्रतीकों का प्रदर्शन किया गया। इस भव्य यात्रा में श्रीराम दरबार की झांकी भी निकाली गई जिसकी सुंदरता सजावट व सजीवता ने लोगों का मनमोह लिया। इसे लेकर भगवान दास सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि यह नया वर्ष 2079 विक्रम संवत के रूप में मनाया जा रहा है।
इस पावन तिथि पर सम्राट विक्रमादित्य ने शबों को पराजित कर अपना सिंहासन संभाला था। उसी समय से विक्रम संवत प्रारंभ हुआ। आज झांकी में स्कूल के बच्चों ने राम- हर्ष राज, लक्ष्मण- युवराज, सीता- रितिका अग्रवाल, हनुमान- अश्विनी कुमार, विवेकानंद- प्रत्यूष रंजन, भारत माता- प्रीति कुमारी, लक्ष्मी बाई – आरती कुमारी ने बनकर लोगों को मन मोह लिया। इस मौके पर दिवाकर चंद्र, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, विनोद पाल, अनिल कुमार, मनोज कुमार, विनोद कुमार, श्रवण कुमार, मनोरमा, जुली, सिमरन, प्रियंका, गुंजा आदि मौजूद थे।