विविध

विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण मॉड्यूल के विकास हेतु राष्ट्र स्तर पर एक दिवसीय परामर्श बैठक हुई सम्पन्न

     – डी के यादव

नई दिल्ली/रफीगंज। भारत सरकार के आयुष्मान भारत योजना के तत्वाधान में विद्यालय स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण मॉड्यूल के विकासात्मक निर्माण हेतु राष्ट्र स्तर की एक दिवसीय परामर्श बैठक लाजपत नगर, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। उक्त परामर्श बैठक का आयोजन संबंधित कार्यक्रम के डेवलपमेंट पार्टनर प्लान इंडिया के द्वारा आयोजित हुआ। यह बहुआयामी कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से देश के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के सरकारी/अर्द्धसरकारी विद्यालयों में क्रियान्वयन किया जाना है। यह कार्यक्रम में कक्षा 6-12 के बच्चों पर विशेष तौर पर आधारित है जिसके माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य के साथ – साथ देश के सामुदायिक स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाना है।इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य संसाधन समूहों, जिला संसाधन समूहों, प्रखंड संसाधन समूहों के प्रशिक्षण कार्य हेतु प्रशिक्षण सामग्री व अन्य विकासात्मक संसाधन सामाग्रियों का निर्माण कार्य राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के डेवलपमेंट पार्टनर संयुक्त राष्ट्र की यौन और प्रजनन स्वास्थ्य एजेंसी एवं प्लान इंडिया के साथ कई अन्य संस्थाएं हैं। इस परामर्श बैठक में प्लान इंडिया की उपासना बारु ( प्रोजेक्ट लीडर), अंजली अग्रवाल ( निदेशक बीजीएमएस, इंदौर), शर्मिष्ठा (वन स्मॉल सॉल्यूशन,अहमदाबाद), कार्यक्रम के नोडल प्रभारी विभा रानी (सदस्य एस सी ई आर टी, बिहार), प्लान इंडिया के स्टेट टेक्निकल कॉर्डिनेटर विनोद बिहारी के साथ ही बिहार, राजस्थान एवं ओडिशा के राज्य प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।उक्त परामर्श बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम को ढांचागत मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ प्रशिक्षण मॉड्यूल के डिजाइन एवं उसकी कार्यप्रणाली को समझना तथा इससे संबंधित राष्ट्र स्तर की एक तकनीकी कमिटी का निर्माण करना है। इस बैठक के उपरांत 5 – 6 सदस्यीय वाले तकनीकी समूह का निर्माण हुआ जिसमें यूएनएफपीए, प्लान इंडिया, राज्य स्तरीय शिक्षा शोध संस्थान एवं राज्य स्वास्थ्य समितियों के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ ही चुने हुए एसआरजी व डीआरजी रहेंगे। इस तकनीकी समूह का कार्य प्रशिक्षण मॉड्यूल की समीक्षा एवं परीक्षण करना है।बिहार राज्य के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि राष्ट्र स्तर के इस कार्यक्रम के अंतर्गत परामर्श बैठक में राज्य शिक्षा शोध संस्थान एवं अनुसंधान परिषद की सदस्या सह कार्यक्रम के नोडल प्रभारी विभा रानी की अगुवाई में प्लान इंडिया के इम्तियाज अली व धीरज कुमार के साथ राज्य संसाधन सेवी आलोक कुमार तथा जिला संसाधन सेवी अभय कुमार ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer