
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने अनुमंडल कार्यालय सभाकक्ष में चारों प्रखंडों के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुये पंचायत चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में चारों प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ मौजूद रहे। नामनिर्देशन प्लान, प्रतिनियुक्त एआरओ एवं काउंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों के प्रशिक्षण, हेल्प डेस्क पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी का गहन प्रशिक्षण, राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के वेबसाइट पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन नामांकन प्रपत्र का डिजिटाइजेशन का कार्य एवं प्रतिनियुक्त कर्मी का प्रशिक्षण, प्रपत्र -सात,प्रपत्र -नौ एवं प्रतीक आवंटन हेतु प्रशिक्षित कर्मी की प्रतिनियुक्ति, ईवीएम से संबंधित प्लान, डिस्पैच स्थल का लेआउट प्लान, काउंटर की संख्या, वाहन पार्किंग, काउंटर वार प्रतिनियुक्त कर्मियों की संख्या, जिला परिषद व पंचायत वार मतदान केंद्रों की अद्यतन सूची, अद्यतन पंचायत मतदाता सूची की हस्ताक्षरित प्रति, पंच एवं सरपंच पद हेतु मतपेटिका की वास्तविक स्थिति, पोलिंग पार्टी डिस्पैच प्लान, पीसीसीपी की संख्या, रूट चार्ट, कलस्टर बुथ टैगिंग के साथ पंचायत वार, संवेदनशील अतिसंवेदनशील एवं नक्सल मतदान केंद्रों की सूची, मतदान कर्मी सुरक्षा एवं मतदान सामग्री की तैयारी, सेक्टर पदाधिकारी के अद्यतन सूची, गरूड़ ऐप आदि मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गयी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। मौके पर डीसीएलआर संजय कुमार एवं अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार मौजूद थे।