
औरंगाबाद। सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न थानों में हर शनिवार को जनता दरबार लगाएं जा रहे हैं और भूमी संबंधित मामलों को निपटारा किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में बंटवारे से जुड़े विवादों का निबटारा करने के लिए राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने सहमति वाले विकल्प पर लागतार विचार किया जा किया है। इसी सिलसिले में जम्होर थाना परिसर में जनता दरबार लगाएं गये और संबंधित मामले निपटाये गये। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आपसी सहमति के आधार पर एक मामला का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया है। भूमि विवाद से संबंधित घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है। इन विवादों के निपटारा के लिए प्रत्येक शनिवार को थाना में जनता दरबार लगाकर मामले का शीघ्र निष्पादन किया जाएं।