– डी के यादव
कोंच (गया) कोई शिशु के लिए जीवन भर तरसता है तो कुछ लोग बेहिचक शव को फेंक देता है। जो समाज को कलंकित करता है। आंती थाना क्षेत्र के प्रधाना इस्माइलपुर मुख्य पथ पर स्थित घोंघीमठ गाँव से थोड़ा दक्षिण मुख्य मार्ग से 100 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत में एक अज्ञात नवजात शिशु का शव लोगों ने देखा। ग्रामीणों ने बताया कि शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि शव को सोमवार की शाम में ही सुनसान स्थान पर किसी ने फेंक कर भाग गया है जिसे मंगलवार की सुबह यह खबर सुन लोगों की भीड़ देखने के लिए उमड़ा, हर कोई शिशु (लड़का) को देख अफसोस ज़ाहिर कर विभिन्न तरह के चर्चा कर रहे थे। किसी ने कहा कि लगता है कि शव को दूर से लाकर इधर सुनसान जगह में फेंक दिया होगा।बच्चे को पक्षियों ने जहां तहां नोचने की कोशिश की है। गाँव के ग्रामीण को बुधवार की सुबह जानकारी हुई तो आंती पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से दफनाया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि घोंघीमठ गांव के समीप आहर से किसी महिला द्वारा नवजात बच्चे को जन्म के उपरांत फेंक दिए जाने की सूचना प्राप्त हुआ था। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंच छानबीन के उपरांत उसे मृत रहने पर दफनाया गया।