औरंगाबाद। विभिन्न अपराधों में फरार वारंटियों की घर पकड़ को लेकर जिला अंतर्गत एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार चलाएं जा रहे विशेष अभियान में दो अलग-अलग थानों की पुलिस द्वारा तीन वारंटियों को धर दबोचा गया है।
यह कार्रवाई रिसिअप एवं कासमा थाना की पुलिस द्वारा की गई जिसमें रिसिअप थाना की पुलिस द्वारा पकड़े गए दो वारंटी की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी संटू एवं पंकज के रूप में की गई है। वहीं इसके अलावा कासमा थाना की पुलिस द्वारा पकड़े गए एक वारंटी की पहचान मंझौली गांव निवासी लालिन पासवान के रूप में की गई है। इसके बाद दोनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
मामले में थानाध्यक्षों की माने तो इन तीनों वारंटियों के विरुद्ध न्यायलय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था जिसमें ये पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गई। इसके बाद तीनों पकड़े गए। वहीं आगे भी वारंटियों की धर पकड़ को लेकर प्राथमिकता के आधार पर छापेमारी की जाएंगी।