– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच (गया) प्रखंड में 15 से 18 प्लस उम्र के लोगों को कोविड टीकाकरण 7 फरवरी 2022 को कई स्थानों पर मेगा प्लान के तहत होना है जिसमें 15 एवं 18 प्लस उम्र के लोगों को टीकाकृत किया जाना है। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कोंच प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को सुबह 10 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच के मेडिकल टीम के द्वारा प्रखंड के 33 जगहों पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड का टीकाकरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में 3 जगह के अलावे मोबाइल टीम को लगाया गया है जिसे जरूरत के अनुसार कोई भी गाँव में भेजा जा सके। इसके साथ साथ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघडा, फतेहपुर, कैयाटांड, दिघी, अंगरा, खजुरी, आँती, मंझियावां, दौलतपुर, दौरमा, नेवधी, खैरा, मडूका, बाली, काबर, प्रधाना, उसास देवरा, पलांकि, सियाडीह, मनियार बिगहा, ओहबचक, अहियापुर एवं निघई में टीकाकरण के कार्यक्रम को तय किया गया है।जिसमें रंजीत कुमार, पंकज कुमार , अमृता कुमारी , शोभा कुमारी, रेणु कुमारी, कंचन कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी को लगाया गया है। वहीं, बीडीओ ने लोगों से अपील की है कि टीकाकरण से वंचित लोग अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर टीकाकरण का लाभ उठावे, ताकि महामारी को मात दिया जा सके। कोविड इंजेक्शन लेने से बहुत हद तक महामारी पर नियंत्रण पाया गया हैं।