मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बालू के अवैध खनन और भंडारण करने के साथ-साथ ओवरलोडिंग वाहनों पर नकेल कसने की कवायद जारी है, जिसके मद्देनजर बुधवार की देर शाम एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बालू के अवैध खनन पर रोकने को लेकर औरंगाबाद जिले के बारूण एवं बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र में सोन नद के विभिन्न इलाके में बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान बालू घाटों पर ताबड़- तोड़ छापेमारी की गई जिसमें तबाड़तोड़ कार्रवाई के फलस्वरूप अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार खनन माफिया शाम ढलते ही बालू उत्खनन में जुट जाते हैं और पुरी रात चोरी-छिप्पे चल रहे, इस कारोबार को अंजाम देते हैं तथा मनमर्जी के दाम वसूलते हैं। इस कार्रवाई में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के अलावा सदर एसडीएम विजयंत, एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, बारुण एवं बड़ेम ओपी थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। इस मामले में एसपी ने दोनों थानाध्यक्षों को बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि सोन नद से बालू की अवैध निकासी रोकने के लिए नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। अवैध खनन में पकड़े गए लोगों को न सिर्फ वाहन जब्त कीए जाएंगे बल्कि सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएंगी।
Check Also
Close
-
वज्रपात से पेड़ के नीचे छिपे दो छात्रों की मौत, एक घायलJune 29, 2024