मगध हेडलाइंस। अवैध देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को औरंगाबाद ज़िले के रफीगंज थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए युवक की पहचान थाना क्षेत्र के भल्लू खैरा गांव निवासी 24 वर्षीय राशिद खान के रूप में की गई है। दरअसल मंगलवार को सूचना मिली की एक युवक के पास अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस हैं जिसके आलोक में पहुंचे पुलिस पदाधिकारी पर उसने फायर कर दिया, लेकिन संयोग से फायर मिस हो गया। इसी दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को धर दबोचा। इसके पास से एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। अयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि अवैध देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली को सूचना की एक युवक के पास अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस हैं, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशानुसार युवक के घर की घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ा गया। इस दौरान गनीमत रहा कि फायर मिस हो गया। संदर्भ में आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष गुफरान अली, एसआई मिथलेश कुमार , पीएसआई विनोद कुमार, बीएसएपी अर्जुन उरांव, चंदन कुमार, रौशन कुमार एवं महिला सिपाही सोनी कुमारी शामिल थीं।
Related Articles
Check Also
Close
-
फाइनल मैच में जुड़ाही ने आजन को 2-1 से किया पराजितJuly 4, 2023
-
दलित वंचित व शोषित वर्ग की आवाज थें बाबा साहब – प्रवीणApril 14, 2023
-
उप विकास आयुक्त ने किया प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षणOctober 17, 2023