मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ट्रेन से कटकर दो महिला शिक्षिका की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौक़े पर अफरा- तफरी मच गई। यह मामला सदर प्रखंड के फेसर थाना अंतर्गत गम्हारी व आलमपुर जाने वाली सड़क के समीप पुर्व रेल्वे गुमटी की हैं। जहां बुधवार की सुबह यह हादसा हो गई। मृतकों में फेसर गांव निवासी मिथिलेश यादव की 48 वर्षीय पत्नी सविता कुमारी एवं गम्हारी गांव निवासी उदय रजक की 45 वर्षीय पत्नी मीरा कुमारी शामिल है। इस हादसे से परिजनों में शोक व्याप्त है।
(मृतिका सविता कुमारी का फाइल – फोटो)
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों महिला गम्हारी मध्य विद्यालय में शिक्षिका थी। दोनों प्रतिदिन की तरह एक साथ विद्यालय पढ़ाने जाती थी। वैसे दोनों फेसर में ही रहती थी। बुधवार की सुबह दोनों स्कूल जाने के लिए एक साथ घर से निकली और उस जगह रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक दोनों तरफ से ट्रेन आ गई जिसके चपेट में आ कर उनकी दर्दनाक मौत हो गयी।
इसके बाद मौके पहुंचे आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। वहीं पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष डॉ रामविलास यादव ने बताया कि दोनों महिला शिक्षिका रेल्वे ट्रैक पार कर रही होगी , तभी दोनों तरफ से ट्रेन आ गई जिसके चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गई। इधर शव का पोस्टमॉर्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।