
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। देसी-विदेशी शराब से लदा एक स्कॉर्पियो उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किया गया है। साथ ही मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के जसोइयां गांव निवासी मनोज कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई एवं नारायण खांप गांव निवासी पप्पू कुमार के रूप में की गई है। यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुर्गी बिगहा के समीप सड़क पर की गई। इनके पास से सात पेटी रॉयल ब्लू माल्ट अंग्रेज़ी एवं आठ पेटी टनका देसी शराब बरामद किया गया है। पूछ-ताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त शराब को बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। एसआई मिथिलेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर उक्त जगह छापेमारी की गई जिसमें शराब के साथ तीनों पकड़े गए जिनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत तीनों को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एसआई सकलदेव एवं एएसआई कृष्णंदन सहित कई अन्य पुलिस बल शामिल थे। उन्होने बताया कि मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा, ताकि इसके कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।