
औरंगाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए गुरूवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। अबतक दावेदारी करने वाले प्रत्याशिता की दौड़ में शामिल हो रहे उम्मीदवार सदर ब्लांक मुख्यालय स्थित पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचे। नामांकन स्थल पर बैरीकेडिंग की व्यवस्था की गई है। ज्यादातर दावेदारों ने शुभ मुहुर्त में पर्चा दाखिल किया, ब्लॉक मुख्यालय में पुरुष के साथ महिला दावेदार भी कतार में खड़ी दिखाई दीं। नामांकन कक्ष में उम्मीदवार के साथ सिर्फ एक व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति दी गई।
फिलहाल 08 सितंबर की शाम तक नामांकन लिये जाएंगे और इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 9 एवं 11 सितंबर को होगी। इसी क्रम में सदर प्रखण्ड के बेला पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए पूजा कुमारी ने क्षेत्र संख्या 17 से नामांकन दाखिल किया एवं क्षेत्र के जनता से पक्ष में वोट का अपील की है। इस दौरान पूजा कुमारी के साथ उनके पति विकास यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार, छात्र राजद जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार समेत कई अन्य सौकड़ों सर्मथक मैजूद थे जिन्होंने इस मौके पर पुजा कुमारी के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
2 Comments