
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के आधार पर एक युवक को रिसियप थाना की पुलिस द्वारा रविवार को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया युवक देउरा गांव निवासी चंद्रलोक कुमार उर्फ निरहुआ हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर अवैध देसी कट्टा के साथ एक युवक की तस्वीर पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रही थी जिसकी जांच – पड़ताल में वायरल तस्वीर की पुष्टि कि गई और आरोपी पकड़ा गया. पूछ-ताछ के दौरान युवक ने बताया कि उक्त अवैध कट्टा उसके दोस्त नबीनगर थाना क्षेत्र के बसडिहा गांव निवासी सुरज कुमार सिंह का था. हालांकि इसके बाद उसके घर पर छापेमारी की गई लेकीन पुलिस की भनक पाकर वह फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही हैं. वहीं इधर पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।