
मगध हेडलाइंस:औरंगाबाद। विद्युत चोरी के खिलाफ चलाएं जा रहे सघन जांच अभियान में अवैध ढंग से टोका फसाकर विद्युत का चोरी करते छह लोगों को पकड़ा गया है जिनके विरुद्ध बारूण थाना में चोरी का प्राथमिकी यथा 144700 रुपये जुर्माना लगाया गया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत प्रशाखा बारुण कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार रंजन द्वारा विद्युत चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं जिसमें उन्होंने बताया कि पहाड़पुर गांव निवासी राधे ठाकुर को 23 हजार रूपये, सत्यनारायण ठाकुर को 17 हज़ार रूपये, भलुआही मिथिलेश यादव को 12 हजार रूपए, दलकर्मा निवासी विजय सिंह को 32 हजार रूपये, कमलेश सिंह को 28 हजार रूपये तथा योगेंद्र सिंह को 32700 रूपये जुर्माना लगाया गया है। ये सभी अवैध रूप से टोका फसाकर विद्युत चोरी करते पकड़े गए है। फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं, छानबीन की जाएंगी।





