
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शराब मुक्त बिहार की घोषणा के छह साल बाद भी आएं दिन शराब की छोटी-बड़ी खेप पकड़ी जाती है। इसी सिलसिले में औरंगाबाद ज़िले में शराब का निर्माण व बिक्री का गैर कानूनी धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह धंधा जिले में अब कुटीर व लघु उद्योग का रूप लेता जा रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की इस गोरखधंधा में विभागीय मिली भगत से ही संभव हैं। जबकि इससे सरकारी राजस्व को भारी हानि पहुंच रही है। ऐसे शराब का सेवन करने वाले लोगों की जिंदगी भी दाव पर लगी हुई है। आपको बता दे की मंगलवार को मुफसील थाना की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में भरथौली शरिफ अंबेदकर नगर के बधार से 2.7 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली की उस जगह पर शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक में की गई छापेमारी के दौरान शराब बरामद किया जबकि कारोबारी फरार हो गया। वहीं मामले में उस गांव निवासी राजेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जिसकी छानबीन की जा रही है।





