औरंगाबाद। रविवार की रात्रि करिब 9 बजे सड़क दुर्घटना में दो मजदूर की मौत हो गयी। बताया जाता है कि ये मजदूर एक पीकअप वाहन पर सवार होकर मजदूरी कार्य कर अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में मुफसील थाना क्षेत्र के चतरा के समीप पीकअप वाह पलट गई जिसमें ये दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिसके बाद चालक फरार हो गया। इधर आनन-फानन में मजदूरों को बेहतर इलाज़ के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में उनकी मौत हो गयी। इस घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ उस स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जानकरी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि एक मृतक की पहचान मुफसील थाना के ही मंजुराही गांव निवासी तुफानी राम के पुत्र मिथलेश राम वहीं दूसरे की पहचान खुदवा थाना क्षेत्र के मरबतपुर गांव निवासी महेश्वर राम के पुत्र तुलसी महेश्वर पासवान के रूप में की गयी है। इस घटना के बाद से चालक फरार है जिसके विरुद्ध पिड़ीत परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें आरोपी चालक की छानबीन की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
महादलित टोला में ग्रामीणों के बीच शौचालय का सौंपा चाभीMarch 25, 2022
-
आपसी सहमति के आधार पर ऑन द स्पॉट मामला का किया गया निष्पादनOctober 23, 2021