
औरंगाबाद। शराब के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे जांच अभियान में कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा देसी-विदेशी शराब के साथ एक बाइक जब्त किया जबकि कारोबारी मौके से भागने में कामयाब रहा। वहीं मामला दर्ज कर अज्ञात कारोबारी की जांच पड़ताल की जा रही है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि वाहन जांच के दौरान ऐरका नहर पर एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक पर लदे सामान छोड़ सवार फरार हो गया जिसके बाद तालाशी में 300 एमएल के 17 बोतल कुल 22.5 लीटर देसी शराब एवं 375 एमएल का 17 बोतल कुल 6.375 लीटर इंपीरियल ब्लू विदेसी शराब के साथ एक पल्सर बाइक जब्त किया गया है। जबकि सवार फरार हो गया। वहीं मामले में उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।