– डी के यादव
मगध हेडलाइंस : कोंच (गया) लोगों के सुविधाओं में पक्की मार्ग भी एक अहम स्थान रखता है। जहां यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां के लोग इस समस्या से त्रस्त हैं। मंझियावां पंचायत अंतर्गत ग्राम रामपुर के ग्रामीणों ने बच्चू यादव के घर से लेकर प्राथमिक विद्यालय रामपुर तक पीसीसी ढलाई कराने को लेकर गुहार लगायी है। गाँव के ग्रामीण अरुण यादव (कंप्यूटर शिक्षक), सोहर यादव, मधेशर यादव, मनोज यादव, लालदेव यादव, जयबिंद कुमार आदि ने बताया कि मेरे गाँव में प्राथमिक विद्यालय है, जहाँ सैंकड़ो छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं। परंतु उन्हें कच्ची मार्ग जो किचड़ नुमा है, उससे गुजरने पड़ते हैं। कभी कभी तो स्कूली बच्चे भी गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाया करते हैं जिसे लेकर ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों से करीब 150 मीटर की दूरी को पीसीसी ढलाई कराने की मांग की है।