मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। 6 जून को स्वर्ण व्यवसाई से हुई लूट के मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है जिसको लेकर शहर के ठाकुरबाडी रोड स्थित एक निजी पैलेस में स्वर्ण रजत व्यवसाई संघ की बैठक हुई जिसमें सत्येन्द्र नगर के मां दुर्गा जेवेलर्स में लूट की घटना पर चर्चा की गई। संघ ने घटना की कड़ी निंदा की हैं। साथ ही मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की हैं। हालांकि मामले में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही हैं। विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। मामले में संघ की ओर से पिड़ीत व्यवसाई को आर्थिक सहयोग देने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब हैं कि 6 जून को गन प्वाइंट पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने सत्येन्द्र नगर के मां दुर्गा जेवेलर्स में लाखों रूपयों के जेवर और कैश लूट की घटना को अंजाम दिया था। संघ की बैठक में अध्यक्ष कुमार संजय, दिलीप कुमार वर्मा, पंकज वर्मा, मिडिया प्रभारी विजय कुमार सोनी उर्फ रिंकू सोनी, हरिनाराण जी, रिंकु सोनी, विक्कि सोनी, धिरज कुमार, आनन्द सिंह और अन्य सभी व्यवसाई उपस्थित रहें।
Check Also
Close
-
अम्बा थाने की पुलिस ने निकाली जागरूकता रैलीFebruary 23, 2023







