मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. विभिन्न मोहल्ले के घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा गया हैं जिसमें दो बालिग एवं दो नाबालिग शामिल है. इनके पास से चोरी की सामग्रियां बरामद किया गया जिसमें सोने जैसा दिखने वाला एक हार, कमर बंध, चश्मा एवं डिजिटल विजुअल डिवाइस बरामद किया गया है. यह घटना शुक्रवार की देर रात शाहपुर स्थित यमुना नगर की हैं. जहां आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर हिमांशु शेखर ने मामला दर्ज़ करवा कर कार्रवाई की मांग की जिसमें घटना के कुछ ही घंटों बाद गिरोह के चार सदस्य पकड़े गए, आरोपियों में थाना क्षेत्र के कामा बिगहा गांव निवासी सोनू भुईया, रवि राम एवं नाबालिग किशोर हैं. जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली थी जिसमें पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान तथा आसूचना संकलन करते हुए कांड चार सदस्यों को पकड़ा गया हैं जिसमें दो बालिग जबकि दो नाबालिग शामिल हैं. इसके साथ ही घरों में चोरी की घटनाओं अंजाम देने गिरोह का उद्भेदन किया गया जिनसे आवश्यक पूछ-ताछ में चोरी की बात स्वीकार की हैं. इसके साथ ही अब अन्य गिरोह के सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस दौरान थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
ग्रामीणों ने शिक्षक को किया सम्मानितNovember 22, 2022
-
बैंक से पैसे निकालने गई वृद्ध महिला गुमJuly 4, 2023
-
आर्म्स एवं मारपीट मामले में आरोपी गया जेलSeptember 23, 2023