मगध हेडलाइंस : औरंगाबाद। नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में औरंगाबाद जिले की पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त छापेमारी बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान एक वांछित नक्सली को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी भोली सिंह भोक्ता उर्फ भोला सिंह भोक्ता के पुत्र कमलेश सिंह भोक्ता (33) के रूप में की गई है। जानकारी देते पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय) ललित नारायण पांडे ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं सघन धरपकड़ अभियान में एक वांछित नक्सली को जुराही नहर के पास गिरफ्तार किया गया हैं।
इसके विरुद्ध जुराही स्थित दक्षिणी उमगा पंचायत सरकार भवन एवं जियो मोबाइल टावर में आईडी लगाकर विस्फोट एवं क्षतिग्रस्त करने का आरोप हैं जिसमें इसके विरद्ध मदनपुर थाने में विभिन्न कांड दर्ज़ हैं। बताया कि इस दौरान छापेमारी दल में सीआरपीएफ बटालियन 47 के सहायक कमांडेंट प्रदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक विजय सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित सीआरपीएफ एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे।