
मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद)। लोकसभा में औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने औरंगाबाद एवं गया ज़िले के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदने में दिक्कतों से संबंधित मामला उठाया है। सांसद ने कहा है कि हमारे संसदीय क्षेत्र बिहार के इन दोनों जिलों के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदारी काफ़ी दिक्कतें आ रही है। इसका सबसे प्रमुख कारण गोदामों की कमी है। औरंगाबाद ज़िले में इस वर्ष 9 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ जिसमें ढाई लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया हैं, लेकिन भंडारण की क्षमता मात्र 35 हजार टन की है। इस दौरान एक तो लक्ष्य कम हैं और दूसरा भंडारण क्षमता कम होने के कारण लक्ष्य के अनुरूप खरीदारी नहीं हो पा रही है। किसानों का अधिकतम धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद हो इसके लिए मैं भारत सरकार से आग्रह करना हूँ कि केन्द्रीय भंडारण आयोग के द्वारा यहां घान एवं गेहूं के उत्पादन के अनुसार भंडारण क्षमता में वृद्धि किया जाएं। भंडारण क्षमता में वृद्धि हेतु यह आवश्यक होगा कि एफसीआई द्वारा किराए के दरों में वृद्धि की जाएं जिससे निजी गोदामों के निर्माण को प्रोत्साहन मिल सकेे। इससे इन दोनों जिलों में भंडारण क्षमता का विस्तार संभव हो सकेगा।