
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार में बढ़ते अपराध एवं सरकार की मनमानी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के केंद्रीय कोर कमेटी के तत्वाधान में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला कार्यालय औरंगाबाद स्थित एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भोला यादव ने बताया कि बिहार में जहलिरी शराब से पिछले दिनों कई लोगों की मौत हो गई जिसका सीधा जिम्मेदार बिहार सरकार हैं। वहीं प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार, छेड़छाड़, अपहरण, दहेज के लिए हत्या एवं प्रताड़ना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, मंहगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है। इधर राज्य की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हैं। कहा कि यदि सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगाती है तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। कहा कि बिहार में शराबबंदी से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं जिसका सीधा जिम्मेदार राज्य सरकार हैं। ज़िला परिषद सुरेंद्र यादव ने बताया कि ज़हरीली शराब से मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा प्रदान किया जाए। इस मौके पर घटराइन पंचायत मुखिया सह प्रदेश सचिव संजय यादव, किसान प्रदेश अध्यक्ष सह व्यापार मंडल व पैक्स अध्यक्ष सुजीत उर्फ चुन्नू यादव, छात्र जिलाध्यक्ष अमन कुमार, प्रदेश सचिव धीरेंद्र सिंह, कार्यालय सचिव रामजन्म यादव, पुकार गुप्ता, लल्लू सिंह, पूर्व सरपंच अमित कुमार, छात्र जिला सचिव सुजीत कुमार, लूटन कुमार, राजीव कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।