
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। झाड़ी से एक 35 वर्षीय युवक का शव नबीनगर पुलिस द्वारा बरामद किया गया हैं। इससे आसपास सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही हैं, मामला थाना क्षेत्र के कोयरी डीह स्थित मुख्य केवला फाटक के समीप की हैं, जहां सड़क किनारे झाड़ी में से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया गया हैं। मृतक की पहचान रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के रूपहता गांव निवासी अवधेश सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई हैं। कांड की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया हैं। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई हैं, साक्ष्य छुपाने की नियत से यहां झाड़ी में फेक दिया गया हैं। कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित कर ली जाएगी। हालांकि अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया हैं, आखिर किस कारण से युवक की हत्या की गईं। फ़िलहाल पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे सहित कई अन्य सशस्त्र बल मौजूद रहे।