औरंगाबाद। रक्तदान जनसेवा समिति के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन किया गया जिसमे 23 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। संस्था के अध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि यह संस्था लगातार कैंप लगाकर बल्ड बैंक को बल्ड उपलब्ध करा रही है। रक्तदान महादान है, रक्त की कमी से जो मौत हो रही थी अब इसमें कमी देख रही हैं। अब लोग काफी जागरूक हो चुके है। इस संस्था द्वारा दो महीने में अब तक रक्त कोष को 53 यूनिट बल्ड उपलब्ध कराया गया है। रक्तदान के कई फायदे हैं जिसकी समझ के अनुसार लोग रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। कहा कि पिछले महीने मुझे स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने सम्मानित किया था। रक्तदान जनसेवा समिति 2021 में पूरे बिहार में चौथा व जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। संस्था के सदस्य सुनील कुमार, नीरज शर्मा एवं प्रकाश यादव, मो. येशान, सूर्या, धमेन्द्र गुप्ता , रोहित राज एवं बल्ड बैंक पधाधिकारी सुरेंद्र कुमार, अनवर आलम, रवि सिंह एवं सुनील यादव उपस्थित थे। प्रकाश शर्मा मो. कलाम, एमडी शारूख, रवि शंकर सिंह, अमरदीप कुमार सिंह, अर्श अली, मोइन अहमद, मणिकांत चौबे, विकाश कुमार, शंभू यादव, मो. राशिद खान, शारिख हाशमी, बब्लू अंसारी, मो. फिरोज, रोहित राज, राहुल कुमार, अमन कुमार, कर्मा गांव निवासी अरविंद कुमार उर्फ़ मुन्ना गुप्ता, रवि अग्रवाल, मोनू सिंह एवं सोनू कुमार ने इस मौके पर रक्तदान किया।