– डी के यादव
रफीगंज(औरंगाबाद) शहर के वार्ड नंबर 16 अंतर्गत क्रांतिनगर मोहल्ला में शुक्रवार को संध्या 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक सुशील कुमार सिंगल के आवास पर साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपेंद्र कुमार यादव (शिक्षक) ने की। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने भीषण गर्मी को देखते हुए आम राहगीरों के लिए पीने का पानी सहित मुहल्ला के गलियों में पीसीसी ढलाई करवाने को लेकर अपने अपने विचार रखा। आम लोगों को पीने का पानी को लेकर कासमा रफीगंज मुख्य पथ पर खराब पड़े चापाकलों को मरम्मत कराने की मांग की गई ताकि आमजन को पानी सुलभ तरीके से मिल सके। वहीं, लोगों ने कहा कि खबर के बाद एक दिन मच्छर भागने को लेकर नगर पंचायत के द्वारा फॉग मशीन गाड़ी आयी थी जिससे लोगों को राहत मिली थी लेकिन उसके बाद दुबारा नहीं आ रहा है जिसे प्रतिदिन शाम में आने को मांग की गई। मौके पर संतोष चौधरी, वीरेंद्र प्रसाद, कमलेश पाल, अनिल पाल, डी के यादव, दारा सिंह, अखिलेश ठाकुर, सुशील कुमार सिंगल, रंजीत यादव (आर्मी) सहित कई लोग शामिल थे।