
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जम्होर थाना की पुलिस द्वारा थाना अंतर्गत मोड़ डिहरी स्थित भुईयां बिगहा में ग्रामिण सड़क पर की गई छापेमारी के दौरान 78 लीटर टनाका देसी शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी फरार हो गया। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उस जगह पर की गई छापेमारी में 78 लीटर टनका देसी शराब बरामद किया गया हैं जबकि कारोबारी फरार हो गया। वहीं मामले में अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।