
औरंगाबाद। जम्होर थाना की पुलिस द्वारा मारपीट के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान बतवां गांव निवासी बिरिंदा शर्मा, संतोष शर्मा एवं जितेन्द्र शर्मा के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में इन तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कांण्ड संख्या 208/21 में नामजद अभियुक्त बनाया गया था तब से इनकी छानबीन की जा रही थीं। इसी सिलसिले में सूचना के आलोक में ये सभी पकड़े गए जिन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद जेल भेज दिया।







