डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में सीटेट की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को जांच परीक्षा लिया गया। यह जांच परीक्षा 120 अंक का लिया गया जिसमे बाल विकास, पर्यावरण, गणित, हिंदी, विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होनें वाले मे प्रथम स्थान पर विकास कुमार (98 अंक ), दूसरे स्थान पर अर्चना कुमारी (94 अंक) ,तीसरे रिंकी कुमारी (87अंक ) प्राप्त किया तथा तीनों सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं बेहतर करने वाले में फरहद नूर, मनोरमा, प्रियंका, नीतू, विकास,ज्योति, नीरज, मनोज, शालिनी कपूर, अर्चना (-2), धर्मशीला, सुनीता पूरी, ममता, बिभा, बबली, शुरुती, गजला खातून, अनीता आदि विद्यार्थियों ने सीटेट के सप्ताहिक जांच परीक्षा में बेहतर किया है। बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक डॉ ओम प्रकाश कुमार ने कहा कि जांच परीक्षा के आधार पर छात्र-छात्राओं के अंदर प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है। यहां सीटेट की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सोमवार को परीक्षा लिया जाता है। ताकि आगामी होने वाले सीटेट के परीक्षा में बेहतर परिणाम मिल सके। कार्यक्रम का देखरेख एवं सम्मानित करने वाले में शिक्षक सौरभ कुमार एवं हिमांशु शास्त्री ने सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। सभी छात्र-छात्राओं को यह सलाह दिया गया कि निरंतर क्लास करें एवं सेल्फ स्टडी के माध्यम से बेहतर कर सकते हैं। लक्ष्य कोचिंग सेंटर में सीटेट की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को सप्ताहिक जांच परीक्षा एवं चैप्टर वाइज टेस्ट तथा मंथली परीक्षा लिया जाता है ताकि सभी छात्र-छात्राएं बेहतर कर सकें।