मिथिलेश कुमार
कुटुंबा(औरंगाबाद) दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा संडा कैम्प अंबा के द्वारा मंगलवार को राजकीय मध्य विद्यालय दधपा में वित्तीय एवं डिजिटल वित्तीय साक्षरता अभियान के अंतर्गत विशेष साक्षरता कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने खाता खोलने, बीमा, लोन तथा बैंक डिफाल्टर लोगों की सुविधा के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में कैंप लगाकर विद्यार्थियों का खाता खोला जाएगा। सभी लोग सोशल सिक्योरिटी के तहत सामाजिक योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष उम्र के लोग मात्र 20 रुपयों में एक्सीडेंटल बीमा का लाभ ले सकते हैं। सड़क दुर्घटना होने पर इस योजना में दो लाख का बीमा मिलता है।
इसी तरह 436 रुपये का बीमा है जिसमें किसी कारण से मृत्यु हो जाने पर दो लाख रुपए का बीमा दिया जाता है जिसकी वैधता एक वर्ष है। उन्होंने अटल पेंशन योजना की भी जानकारी दी। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि गौरव कुमार, रसोईया सीएसपी संचालक अमित कुमार, प्रधानाध्यापक रामपति राम, निरंजन सिंह, ग्रामीण,स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।