
औरंगाबाद। दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को औरंगाबाद पुलिस ने धर दबोचा हैं जिनकी पहचान ग्रेटर नोएडा निवासी सुनिल कुमार शर्मा उर्फ सुनील कुमार एवं अरुणाचल प्रदेश राज्य के रहने वाले दोर्गी फुंटो ख्रीमे के रूप में की गई है। ये दोनों बिहार समेत कई अन्य राज्यों में शराब तस्करी को लेकर सक्रिय थे। जो पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई शराब कांड दर्ज़ हैं। यह कार्रवाई औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार अंबा थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एसआई सुबोध कुमार एवं अन्य शस्त्र बलों की सहयोग से की गईं। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शराब तस्करी के बड़े माफिया हैं। यह दोनों शराब तस्करी को लेकर कई राज्यों में सक्रिय थे। इनका एक कांड जिले के अंबा थाना में भी दर्ज़ हैं। इसी सिलसिले में इन दोनों की छानबीन की गई जिसमें दोनों अलग-अलग जगहों से पकड़े गए। इस दौरान जहां सुनिल कुमार शर्मा उर्फ सुनील कुमार को ग्रेटर नोएडा से जबकि दोर्गी फुंटो ख्रीमे को गुहावटी से गिरफ्तार किया गया। इनका अपराधिक इतिहास रहा हैं जिनके खिलाफ अंबा समेत फुलवारी शरीफ (पटना), बिहटा, किशनगंज, जलालगढ़, कोचाधाम बाबा, ईकोटेक प्रथम एवं कासना थाना में कांड दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों तस्करों से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिए गए।