
विकास की रफ्तार एवं समाज सेवा की भावना को कभी नहीं होने दूंगी: कम
औरंगाबाद। आठवें चरण के चुनाव में ओबरा प्रखंड के अमिलौना पंचायत के दक्षिणी से रीना कुमारी ने समिति पद से सोमवार को नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर सौकड़ों समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया और पक्ष में जीत के नारे लगाएं गये। इस दौरान समाजिक एवं राजनितिक कार्यो से पहचान रखने वाले उनके पती समाजसेवी धनंजय कुमार ने बताया कि यदि जनता का प्रतिनिधित्व करनेका अवसर प्राप्त हुआ तो, जनहित के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ बिना पक्षपात के हर व्यक्ति को मिलेगा। वहीं प्रत्याशी ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरुप क्षेत्र के विकास के लिए हम कृत संकल्पित है। सबका साथ और सबका विकास के ध्येय से विकासपरक कार्यों को प्राथमिकता दी जाएंगी। जनता के साथ हमारा रिश्ता केवल राजनैतिक नहीं, बल्कि आत्मिक भी है। विकास की रफ्तार एवं समाज सेवा की भावना को कभी कम नहीं होने दूंगी। विकास का दावा करते हुये कहा कि आप हमारी हाथों को मजबूत करें। हम आपके मूल भूत सुविधाओं को उपलब्ध करूंगी। जनता के हक और हकूक के लिए हमेशा संघर्ष करती रहूंगी। मेरा उदेश्य राजनिति करना नहीं है बल्कि जनता और समाज की सेवा करना है।