मगध हेडलाइंस। शहर में अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस द्वारा ज़िला मुख्यालय औरंगाबाद के रमेश चौक पर नो पार्किंग में खड़ी वाहन में व्हील लॉक लगाया गया और कुल – 81 वाहनों से 96000 रूपये जुर्माना वसूला गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार के द्वारा की गई। यातायात पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा। विदित हो कि शहर में अवैध पार्किंग से जाम की समस्या उत्पन्न हों जाती हैं। इस कार्रवाई का उद्देश्य नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों में कमी लाने के साथ-साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यह किया जा रहा है। शहर में नो पार्किंग एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि इस दौरान बीना हेमलेट और सीट बेल्ट लगाए 26 वाहन चालकों से 26000 रूपये, नो पार्किंग में खड़े 16 वाहन चालकों से 8000, ट्रिपल राइडिंग 10 वाहन चालकों से 10000 रूपये, बीना लाइसेंस के 6 वाहन चालकों से 30000 रूपये एवं अन्य 22 वाहन चालकों से यातायत नियम उल्लंघन मामले में 22000 रूपये जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुल- 81 वाहनों से 96000 रूपये जुर्माना वसूला गया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
मानवता हुई शर्मसार कलयुगी मां जन्म देकर नवजात को कूड़े के ढेर में फेंकाSeptember 28, 2023
-
मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़ , आरोप की सुध नहीं लेते अधिकारीFebruary 10, 2023
-
धूमधाम से मनाई गयी ईद, एक-दूसरे से गले मिलकर दी बधाईApril 22, 2023