राजनीति

निर्विरोध जदयू प्रखंड अध्यक्ष बने विजय कुमार वर्मा 

कुटुंबा (औरंगाबाद) जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी विरेंद्र पांडेय एवं पर्यवेक्षक महावीर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया गया। वरीय नेताओं एवं प्रखंड के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में निर्विरोध उम्मीदवार विजय कुमार वर्मा को दुबारा अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गई। इस दौरान पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पंकज पासवान ने कहा कि विजय वर्मा के अंदर काम करने का जज्बा है।

जनता की समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों से मिलना और निराकरण करवाना इनकी दिनचर्या है। हम लोगों को जदयू पार्टी को मजबूत करना है ताकि भविष्य में कभी अकेले चुनाव लड़ना पड़े जो चुनाव जीत सके। प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर जदयू परिवार को बधाई दी तथा निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र पांडेय एवं पर्यवेक्षक महावीर प्रसाद कुशवाहा को विधिवत संचालन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में राजनैतिक चेतना विकसित करें।

आने वाले दिनों में बड़ी जिम्मेवारी आने वाली है। 2024 में लोकसभा के चुनाव में नीतीश कुमार के निर्देशानुसार पार्टी का परचम लहराना है। मैं हर परिस्थिति में आप लोगों के साथ खड़ा हूं। वरिष्ठ नेता रामाकांत सिंह ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के चुनाव में धक्का-मुक्की होता है परंतु यहां निर्विरोध चुनाव हुआ। इसके पीछे विजय वर्मा का मृदुभाषी, सरल एवं व्यवहार कुशल स्वभाव है। उनके अंदर जरा सा भी अहंकार नहीं है। पिछले वर्ष के कार्यकाल में इनका संचालन अच्छा रहा है उम्मीद है आगामी विधानसभा चुनाव इनके नेतृत्व में अच्छा होगा।

उन्होंने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष जब भी पटना मीटिंग में जाएं तो शीर्ष नेतृत्व तक संदेश दे कि कुटुंबा में नेतृत्व क्षमता का अभाव है। ऐसी परिस्थिति में पंकज पासवान पार्टी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की देखभाल करते हैं। हमारा भी फर्ज बनता है कि पंकज पासवान को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाए। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ विपिन बिहारी पांडेय, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रकाश वर्मा, बैजनाथ मेहता, जिला महासचिव वीरेंद्र मेहता, प्रखंड अध्यक्ष (दलित प्रकोष्ठ) अखिलेश पासवान, लालमोहन राम, सत्येंद्र राम, ललन कुमार मेहता सुरेंद्र प्रसाद, मृत्युंजय कुमार मेहता, शैलेश पासवान, दिनेश सिंह, गया ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

(मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer