
– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: रफीगंज(औरंगाबाद) प्रखंड क्षेत्र के गोरडीहा पंचायत अंतर्गत ग्राम औरवां में स्वर्गीय राम विजय महतो के स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य सह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 6 मार्च को किया जाएगा। जानकारी देते हुए आयोजक विकास कुमार सिंह ने बताया कि इस शिविर में जिले के सुप्रसिद्ध कई चिकित्सक शामिल होंगे जिनके सौजन्य से विभिन्न तरह के बीमारियों का इलाज किया जाएगा जिसमें ब्लड प्रेशर, कोविड-19 टीकाकरण, एचआईवी जांच, रोग संचारी, आंख जांच, प्रसव पूर्व जांच, ऑडियोमेट्री मशीन द्वारा कान जांच, गर्भावस्था में सावधानी के उपाय, कैंसर के लक्षण एवं परामर्श, आयुष्मान भारत कार्ड सहित कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जिसके लिए अलग-अलग काउंटर का निर्माण किया जाना है जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी। वहीं, समाजसेवी सह शिक्षक अभय कुमार ने बताया कि इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नीता अग्रवाल (क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं मगध प्रमंडल गया) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद (सिविल सर्जन औरंगाबाद) शामिल होंगे। यह कार्यक्रम औरवां खेल खेल मैदान के प्रांगण में रविवार को सुबह 10:00 बजे से आयोजित होगा।