डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) मौलाबाग स्थित टाउन हॉल परिसर के शेड में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ (सीआईटी यू) की बैठक प्रखंड इकाई की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष करुणा सिन्हा के अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसका संचालन विनोद कुमार सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा तुगलकी फरमान जारी किया गया है। टीएचआर वितरण करने में ओटीपी के साथ फोटो भेजना, अन्नप्राशन एवं गोद भराई में मोबाइल से फोटो भेजना तथा सभी कार्य मोबाइल से करने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है, जबकि मोबाइल के रिचार्ज का पैसा समय पर नहीं दिया जाता। अधिकांश सेविकाओं का मोबाइल खराब है जिसके कारण मोबाइल से फॉर्म भरने में कठिनाई हो रही है। अन्नप्राशन एवं गोद भराई तथा मोबाइल रिचार्ज का पैसा पहले मिलेगा तब गोद भराई, अन्नप्राशन और मोबाइल चलेगा। बैठक में सचिव कुमारी सुमन लता, कोषाध्यक्ष संगीता कुमारी, प्रखंड संयोजक मृत्युंजय कुमार, शंकर प्रसाद, शांति देवी, मालती देवी, चंचला कुमारी, शकुंतला कुमारी, राम श्लोक सिंह के अलावे अन्य सेविका और सहायिका मौजूद रहे।