मगध हेडलाइंस: अंबा स्थित बटाने नदी पुल पार करने के दौरान एक ही परिवार के पांच लोग पानी की तेज धार में बह गए जिसमें तीन को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि दो अन्य की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है। घटना मंगलवार की रात क़रीब 8 बजे की हैं। दरअसल देव से अंबा जाने के लिए बटाने नदी पर वैकल्पिक पुल की व्यवस्था की गई जिस पर पुल के काफ़ी उपर तक पानी की तेज़ बहाव थी और ये सभी एक बाइक पर सवार होकर पुल को पार कर रहे थे ।
घटना की सूचना पर अंबा अंचलाधिकारी चंद्रप्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार एवं अंबा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार सहित अन्य मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से खोजबीन की गई जिसमें तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया जबकि दो लोगों का पता नहीं चल पाया है। इस दौरान गोताखोरों की मदद से कासमा थाना क्षेत्र के पखनोउर निवासी 45 वर्षीय शीला देवी, गोह थाना क्षेत्र के दधपी गांव निवासी संतोष पाल एवं दो वर्षीय सत्यम को सुरक्षित बहार निकाला गया है। जबकि संतोष पाल की पत्नी प्रियंका देवी एवं एक वर्षीय पुत्र अभ्यम कुमार की खोजबीन जारी है।
नदी से बाहर निकले लोगों को फ़िलहाल रेफरल अस्पताल कुटुंबा में भर्ती करवाया गया है, जहां चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज़ चल रहा है। स्थानीय रमेश कुमार पाल ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंचे और पांच लोगों में से तीन लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया है। ये सभी एक ही बाइक पर सवार होकर नदी पुल पार रहे थे जिस पर बाढ़ की पानी पुल के ऊपर से बह रही थी, ये सभी देव की ओर से कुटुंबा थाना क्षेत्र के महुआ धाम जा रहे थे। फ़िलहाल प्रियंका देवी एवं अभ्यम कुमार की खोजबीन के लिए प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है।