
औरंगाबाद। ओबरा थाना की पुलिस द्वारा छापेमारी में 5 लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसकी पहचान डिहरा गांव निवासी मनीष कुमार (19) के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि उस गांव में कारोबार की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई जहां से उस युवक के घर के पिछे से महुआ शराब बरामद किया गया। वहीं मामले में उस युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।