
औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड स्थित विश्वरत्न इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय दाउदनगर के प्रांगण में इंटर सत्र 2020- 22 की प्रायोगिक परीक्षा सफलतापूर्वक क्रियान्वित हो रही है। प्राचार्या पुष्पा कुमारी के नेतृत्व में आयोजित प्रायोगिक परीक्षा में सभी शिक्षकों ने अपनी सहभागिता निभाई। प्राचार्या पुष्पा कुमारी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को यह परीक्षा देना अनिवार्य है। परीक्षा संचालन में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। साथ ही साथ यह भी कहा कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा भवन में मास्क लगाकर ही प्रवेश करेंगी। परीक्षा संचालन में जेपी सिंह,रंजन कुमार, अमृता कुमारी, रीना कुमारी, राकेश रंजन, सुरेंद्र सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने विशेष भूमिका निभाई।






