औरंगाबाद। अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी किए जाने के मामले में बारूण थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है जिसमें पिड़ित नरारी कलां थाना क्षेत्र के बाबूराम बिगहा गांव निवासी सूर्यध्यान सिंह ने बताया कि वह थाना अंतर्गत केशव मोड़ के समीप पीएनबी बैंक के पास अपनी बाइक खड़ी कर गए थे। जब अपना काम निपटाकर वापस लौटे तो देखा उनका बाइक वहां से गायब था। इसके बाद उन्होंने काफ़ी खोजबीन की लेकिन बाइक का पता नहीं चल पाया है। इसके बाद उन्होंने घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है तथा खोजबीन की मांग की हैं।
इस संबध में थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि एक बाइक चोरी को लेकर पिड़ित के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में प्राथमिकी के आधार पर बाइक की खोजबीन की जाएंगी।
गौरतलब हैं कि बाइक चोरों का गिरोह ज़िले में सक्रिय है। थोड़ी सी भी असावधानी बरती तो चोर पलक झपकते ही आपकी बाइक गायब कर देंगे और आप हाथ मलते रह जाएंगे। समय के साथ बाइक चोरी की घटनाएं आम हो गई है। ज़िले के विभिन्न थानों क्षेत्रों में पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए चोर लोगों की बाइक उड़ा ले जा रहे हैं। हाल के दिनों में बाइक चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। जबकि बेलगाम हो चुके चोरों को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम दिख रही है।