
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जन अधिकार युवा परिषद जिलाध्यक्ष अभिजीत कुमार टोनी द्वारा ओबरा प्रखंड के सरसौली पंचायत के शंकरपुर गांव में बसंत पंचमी के अवसर पर कई जरूरतमंदों, असहायों एवं विधवा महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह साड़ी वितरण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। नर सेवा ही नारायण सेवा है, जरूरतमंदों की सेवा करना हमारे खून में हैं। हमने यह निश्चय किया कि जितना हो सके जरूरतमंदों एवं असहायों की मदद करूंगा। कहा कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है। साड़ी पाकर लोग काफ़ी खुश देखें। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य गुड़िया कुमारी, टोला सेवक सुखदेव राजवंशी, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका सीता कुमारी समेत कई अन्य मैजूद रहें।






