डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक के प्रत्याशी एवं निवर्तमान जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकु पांडेय ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक के शमशेर नगर, सिंदुआर, बाबू अमौना, झौरी बिगहा समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और आम जनता से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने घर-घर घूम- घूम कर लोगों से आशीर्वाद देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्षेत्र का विकास कराने का हर संभव प्रयास किया है जितनी भी जिला परिषद की विकास राशि आयी। उसे क्षेत्र में विकास योजनाओं पर खर्च किया गया। वे हमेशा सभी के सुख -दुख में भागीदार रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा कृत संकल्पित रहे हैं जिसके फलस्वरूप आम जनता का भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। क्षेत्र की जनता की सेवा के लिये वे फिर से चुनाव मैदान में हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं।