डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। हसपुरा प्रखण्ड के दिलावरपुर गांव निवासी सत्येंद्र नारायण व पुष्पा कुमारी दंपति के पुत्र पीयूष कुमार ने नीट के परीक्षा में सफलता पाया है। वह ऑल इंडिया में 7617 रैंक प्राप्त किया है। पीयूष कुमार ने कहा कि यह सफलता माता पिता भाई बहन एवं गुरुजनों के सहयोग से प्राप्त हुआ है वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। पीयूष कुमार की मां दाउदनगर बाल विकास परियोजना कार्यालय में महिला प्रवेशिका के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि पुत्र पीयूष कुमार का कठिन परिश्रम के कारण यह सफलता प्राप्त हुआ हैै। और मैं भी चाहती हूं कि डॉक्टर बनकर देश की सेवा करें। इनके सफलता पर लोगों ने बधाई दिया है बधाई देने वाले में दादा राम अवतार सिंह, बड़ी बहन दीप शिखा कुमारी,
प्रियंका कुमारी तथा दाउदनगर लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक डॉ ओमप्रकाश कुमार आदि ने सफलता पर बधाई दिया है। इस सफलता पर डॉ ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है सिर्फ सपने देखने से नहीं। लोग भाग्य और परिश्रम को अलग -अलग मानते हैं। इसीलिए ऐसी कहावत कहते फिरते हैं कि भाग्य में होगा तो सबकुछ मिल जाएगा और भाग्य में नहीं तो कुछ भी नहीं मिलेगा। ऐसे लोग किसी कार्य में परिश्रम करने से ज्यादा भाग्य के बारे में सोचते रहते हैं। उनको लगता है कि जब किस्मत पलटेगी तो उनकी जिंदगी एकाएक पलट जाएगी। लेकिन सच्चाई तो यह है कि ऐसे लोगें का आधा समय तो किस्मत के बारे में सोचने में ही निकल जाता है। जबकि मेहनत करने वाला व्यक्ति लगन के साथ परिश्रम करने से आगे निकल जाता है। और सफलता प्राप्त कर मुकाम को हासिल कर लेते हैं। इसी कहानी को पुष्पा कुमारी व सत्येंद्र नारायण दंपति के पुत्र पीयूष कुमार ने दोहराया है।