
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सट्टेबाजी और जुआ खेलने के आरोप में दो आरोपियों को मदनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र दिहुली गांव निवासी अभिषेक सिंह एवं वार गांव निवासी पिंटू साव के रूप में की गई है। इनके पास से 41940 रूपये एवं ताश की पत्ती बरामद किया गया है। आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि सट्टेबाजी और जुआ खेलने के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से नगद रूपये और ताश की पत्ती बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त अभिषेक सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ़ उत्पाद मामले में तीन कांड दर्ज़ हैं जिसमें काफ़ी दिनों से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि वार में सट्टेबाजी और जुआ का खेल खेला जा रहा है जिसको आलोक में उस गांव के देवी मंदिर पर छापेमारी की गई जिसमें घेराबंदी करते हुए जुआ के संचालक और एक जुआरी को गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य फरार हो गए। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत दिनों को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पीएसआई रोहित कुमार, सुरेन्द्र कुमार, पप्पू कुमार एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।






