
औरंगाबाद। जिलें के विभिन्न थानों द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के निर्देशानुसार शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभिमान में 541 लीटर देशी शराब, 1575 लीटर स्प्रीट, दो कार, दो ऑटो रिक्शा, एक पिकअप जब्त किया गया। वहीं इस दौरान पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुये पुलिस अधिक्षक ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर शराब के खिलाफ जांच एवं असमाजिक तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी सिलसिलें में विभिन्न थानों द्वारा छापेमारी की गयी जिसमें मदनपुर थाना की पुलिस द्वारा 1575 लीटर स्प्रीट, एक पिकअप, एक आई 20 हुंडई कार जब्त किया गया। वहीं इस मामले में दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। इसके आलावा अंबा थाना की पुलिस द्वारा 223.5 लीटर देशी शराब जब्त कर, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मुफसील थाना की पुलिस द्वारा 285 लीटर देशी शराब एवं एक ऑटो रिक्सा भी जब्त किया गया। वहीं नगर थाना की पुलिस द्वारा 2.4 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा 30 लीटर देशी शराब जब्त किया गया, और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वहीं इसके आलावा रफीगंज थाना की पुलिस द्वारा शराब के शेवन करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इन सभी गिरफ्तार पांच व्यक्तियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।