डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष बीडीओ योगेंद्र पासवान की अध्यक्षता में ई-किसान भवन में आयोजित की गयी, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। किसान सलाहकारों को निर्देश दिया गया कि अपने- अपने पंचायत के उर्वरक दुकानों पर निगरानी रखेंगे एवं उचित मूल्य पर उर्वरक की वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। उर्वरक की मांग के अनुसार कम उपलब्धता को देखते हुये उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि उर्वरक वितरण में किसानों से आधार कार्ड के साथ नया एवं पुराना मालगुजारी रसीद पर अधिकतम पांच बोरा खाद तथा बटाईदार को कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के अनुशंसा पर दो बोरी कर दिया जायेगा। उपस्थित उर्वरक विक्रेताओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक वितरण की शिकायत प्राप्त होने पर जांच करायी जायेगी और जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद निबंधन रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी। बैठक में सीओ विजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय रजक, भाजपा के दाउदनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, सरयू सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार चंद्रवंशी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, कृषि विभाग के बीटीएम अमरनाथ कुमार, कृषि समन्वयक डॉ संजय कुमार, अमित कुमार, शैलेंद्र कुमार विरल, एकाउंटेंट श्रीकांत कुमार समेत अन्य कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार मौजूद रहे।