मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । सनकी पति ने पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया जिससे पत्नी गंभीर रूप से ज़ख्मी हों गई . इसके बाद इलाज़ के लिए पटना ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. मामला ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव की है. मृतका की पहचान उस गांव के पप्पू यादव की 30 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतका का मायका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव में है. महिला की शादी वर्ष – 2004 में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी कम हाइट से नाराज थे जिसको लेकर ससुराल वाले अक्सर महिला प्रताड़ित करते थे। इसी सिलसिले में कुछ साल पहले महिला के साथ बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी जिसमें वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हों गई थीं जिसे इलाज करवाया गया था। तत्पश्चात महिला करीब छह वर्षो से प्रताड़ित करने की डर से मायके में रह रही थी. लेकिन गांव – समाज की आपसी समझौते पर महिला को पुनः ससुराल ले जाया गया. लेकिन इसके बावजूद ससुराल वालों की मानसिकता में कोई बदलाव नहीं आया और महिला को पुनः प्रताड़ित करने लगे। हालांकि इस दौरान अब तक कई बार समझौता हुआ लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. रविवार की शाम किसी बात को लेकर दंपत्ति के बीच झगड़ा हो गया. जहां आवेश में आकर पति ने महिला को छत से नीचे फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसके बाद गांव वालों की मदद से उसे किसी तरह दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर मायके वाले पहुंचे और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना लेकर जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद मायके वाले शव को लेकर ओबरा थाना पहुंचे. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में मृतका के भाई मनोज यादव ने दहेज़ हत्या का आरोप लगाया है जिसमें पति सास-ससुर एवं ननद को हत्या का आरोपित बनाया है. उसने बताया कि शादी के कुछ ही दिन बाद से ससुराल वाले दहेज स्वरूप बाइक एवं सोने की चैन की मांग कर रहे थे. लेकिन असमर्थता के कारण दहेज की पूर्ति न कर पाएं जिसके कारण उसकी बहन को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित की जाती थीं , इसी क्रम उसकी हत्या कर दी गई। इधर जानकारी के अनुसार महिला की दो बेटी एवं एक बेटा है. बड़ी बेटी चांदनी (12 वर्ष) चंदा (10 वर्ष) एवं बेटा शुभम (पांच वर्ष) का है. इस घटना के बाद से महिला के ससुराल से लेकर मायके तक मातम पसरा हुआ है. वहीं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
शराब सेवन में दूसरी बार पकड़े गए अभियुक्त को एक साल की सुनाई गई सज़ाDecember 16, 2022
-
विद्युत चोरी में 11 लोग पकड़े गए , लाखों रूपया लगाया गया जुर्मानाSeptember 20, 2023